बरेली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बरेली से बुरी खबर है। यहां बुधवार सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी। बरेली में यह कोरोना पॉजिटिव की मौत का पहला मामला है। हजियापुर निवासी बजीर अहमद की जांच सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आयी थी। तब से वह एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। प्रशासन ने उसे दफनाने के लिये अलग व्यवस्था की है।


बजीर अहमद कोरोना की महामारी का बरेली में शिकार होने वाले पहले व्यक्ति हैं। बजीर को संक्रमण की पुष्टि सोमवार को ही हुई थी। ये पहले से हार्ट, अस्थमा और डायबिटीज से पीड़ित थे। 37 वर्षीय व्यक्ति की तबियत शनिवार को काफी खराब हो गयी थी। तब इसे परिजन जिला अस्पताल ले गये थे। वहां से कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर सैंपल लेकर इसे सुपर स्पेसलिटी अस्पताल में क्वारंटीन किया गया।


हालत ज्यादा बिगड़ने पर प्रशासन ने इसे मेडिकल कॉलेज भेजा और स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार को इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। इलाज के दौरान बजीर अहमद की आज सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर मौत हो गई। इस मामले में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ रंजन गौतम का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को इसका शव सौंपा जाएगा। गिने चुने परिजनों की मौजूदगी में प्रशासनिक अफसर ही इसे अलग जगह सुपुर्दे खाक करेंगे। युवक की पत्नी और इसके संपर्क में आने वाले अन्य लोग भी क्वारंटीन हैं। किसी को भी उनकी बॉडी को छूने की इजाजत नहीं है।