UP News: भारत सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocal) में ढील देने के बाद कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) पर आज वियतनाम (Vietnam) और थाईलैंड (Thailand) से पहली फ्लाइट लैंड की. बौद्ध भिक्षुओं को लेकर आई यह फ्लाइट वियतनाम से उड़कर गया होते हुए कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंची. यहां पर्यटकों के स्वागत के लिए स्थानीय बीजेपी (BJP) विधायक पीएन पाठक मौजूद रहे.


विकास के लिए मिला पैसा
विधायक ने सभी यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. इस एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने के बाद यहां व्यवसाय और रोजगार के अवसर मिलने की पूरी संभावना है.  एयरपोर्ट डायरेक्टर ऐ.के. द्विवेदी और स्थानीय विधायक पी. एन. पाठक के द्वारा सभी यात्रियों को स्वागत किया गया. वियतनामी बौद्ध भिक्षुओं की टीम ने एयरपोर्ट के विकास के लिए 1000 डॉलर भी स्थानीय विधायक को दिए. लोगों को उम्मीद जग गई है कि उन्हें अब रोजगार मिल सकेगा. एयरपोर्ट डायरेक्टर ए.के. द्विवेदी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की ढील और उद्घाटन के बाद कुशीनगर एयरपोर्ट पर आज पहली विदेशी पर्यटकों को लेकर फ्लाइट आई है. नियमित उड़ान होने से यहां रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगें. 


कब हुआ था उद्घाटन
भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने की वजह से यहां देश-विदेश के लाखों पर्यटक हर साल आते हैं. आने वाले पर्यटकों को देखते हुए पर्यटन में रोजगार को अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव से पहले 20 अक्टूबर को कुशीनगर में भारत के 29वें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस ऐतिहासिक पल के गवाह के रूप में श्रीलंका के राष्ट्रपति और 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था. उसके बाद से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक उड़ान शुरू हो गई थी. अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए लोग प्रतीक्षा कर रहे थे. उसके बाद कोविड प्रोटोकॉल के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ था. इस वजह से कुशीनगर पर अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लैंड नहीं की थी. आज पहली बार यहां बौद्ध भिक्षुओं को लेकर वियतनाम से फ्लाइट आई है. बौद्ध भिक्षुओं का यह दल भगवान बुद्ध की तीर्थस्थली गया और कुशीनगर के भ्रमण पर हैं. बौद्ध भिक्षुओं के इस दल ने एयरपोर्ट के विकास के लिए 1000 डॉलर स्थानीय विधायक को दिया. 


क्या बोले स्थानीय विधायक
स्थानीय बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने कहा कि आज कुशीनगर सहित पूर्वांचल के लोगों का सपना साकार होता दिख रहा है. इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा श्रेय है. डोमेस्टिक उड़ान यहां पहले से शुरू ही थी. अब अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो गई है तो यहां रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यह एयरपोर्ट कुशीनगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.


ये भी पढ़ें-


UP News: यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा, जातीय समीकरण को लेकर कही ये बात


UP Politics: BSP में हार पर हुआ मंथन, मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को दी अहम जिम्मेदारी, आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव के लिए गुड्डु जमाली को बनाया प्रत्याशी