Firozabad News: पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच हुई जुमे की नमाज, 33 संवेदनशील पर अलर्ट, 5 साल पहले भड़क गई थी हिंसा
UP News: देश में सीएए लागू होने के बाद फिरोजाबाद में 15 मार्च को जुमे की नमाज शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई. जुमे की नमाज के दौरान प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा.
Firozabad News: 11 मार्च को देशभर में सीएए (Citizenship Amendment Act) लागू होने के बाद प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया था. 15 मार्च को माहे रमजान का पहला जुमा था इसको लेकर भी सटक का एजेंसियां और पुलिस हाई अलर्ट पर रही. फिरोजाबाद में भी जुमे की नमाज के पहले पुलिस पुलिस की व्यवस्थाएं मुस्तैद दिखाई दी.
जनपद के 33 संवेदनशील स्थान पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिसकर्मियों की टुकड़ियों तैनात की गई थी. फिरोजाबाद के एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि फिरोजाबाद के संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी गई. इस दौरान शहर की मिश्रित आबादी वाले इलाकों में आईटीबीपी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया, जनपद पुलिस के जवान दंगा उपकरण यंत्रों के साथ संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहे.
CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन में हुई थी हिंसा
20 दिसंबर 2019 को फिरोजाबाद में एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र और थाना दक्षिण क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद ही अचानक हिंसा भड़क गई थी. जनपद के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस प्रशासन इस बार पूरी तरह मुतैद दिखाई दिया, इन इलाकों में पुलिस द्वारा ड्रोन के जरिए भी कड़ी निगरानी की गई.
पुलिस अधिकारियों द्वारा धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक की गई थी धर्म गुरुओं ने पुलिस के साथ मिलकर लोगों से शांति सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी. किसी भी भड़काऊ पोस्ट और वीडियो को लेकर भी पुलिस प्रशासन द्वारा निगरानी की गई. पुलिस द्वारा पहले ही लोगों के बीच सूचना जारी कर दी गई थी कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट पर ध्यान ना दें और ना ही इस प्रकार की किसी सामग्री को बढ़ावा दें. अगर ऐसा करते हुए कोई भी व्यक्ति संज्ञान में आता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने की अपील
इस पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि, नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद स्थानीय स्तर पर धर्म गुरुओं के साथ बैठकर बातचीत की गई थी सद्भाव और सौहार्द बनाने के लिए धर्म गुरुओं द्वारा जनता से अपील की गई थी. जुमे की नमाज से पहले और जुमे की नमाज के दौरान 33 संवेदनशील स्थलों पर दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहे आईटीबीपी के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया गया.
ये भी पढ़ें: Aligarh Airport: अलीगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू, जानें फ्लाइट सप्ताह में कब-कब भरेगी उड़ान