आलिया भट्ट की एक फिल्म आने वाली है गंगूबाई काठियावाड़ी। जिसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। आज फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें आलिया बड़ी सी लाल बिंदी लगाए दिखाई दे रही हैं। उनके लुक की बहुत तारीफ हो रही है क्योंकि ये उनका अब तक का सबसे अलग किरदार होने वाला है, लेकिन इसी किरदार की वजह से ही एक शंका भी मन में आ रही है।





हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं। जिसलमें से एक फोटो में वो साड़ी पहने हुए और माथे पर लाल बिंदी और बड़ी नोजपिन पहनी दिख रही हैं। ये ही नहीं इस फोटो में वो काफी इंटेंस नजर आ रही हैं।





वहीं दूसरी फोटो की बात करें तो आलिया भट्ट एक अवतार में नज़र आ रही है। बीच की मांग निकाले दो चोटी, हाथ में चूड़ी और मोटा काजल लगाए आलिया काफी खूबसूरत लगीं। साथ ही कैप्शन में लिखा माफिया क्वीन।





खबरों की मानें तो इस फिल्म में अजय देवगन का स्पेशल अपीयरेंस होगा। वैसे फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म की रिलीज डेट शेयर करते हुए आलिया ने ट्विटर पर लिखा- एक नाम जो आपने सुना होगा मगर आपने उसकी कहानी नहीं सुनी होगी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में 11 सितंबर, 2020 को रिलीज की जाएगी।