प्रयागराज: ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले पहले बड़े मंगलवार को प्रयागराज के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. संगम के बंधवा में स्थित लेटे हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़े मंगल के पर्व पर जहां पूरे मंदिर परिसर को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है, वहीं बजरंग बली की लेटी हुई प्रतिमा का भव्य श्रृंगार भी किया गया है.


मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना


ज्येष्ठ मास में इस बार चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगल का विशेष महत्व भी है. ऐसी मान्यता है कि बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनायें पूरी होती हैं. ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार को मंदिर में बजरंग बली की विशेष आरती व पूजा -अर्चना हो रही है. दुनिया का यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां बजरंग बली आराम की मुद्रा में लेटकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं.


दूर-दूर से आते हैं भक्त 


श्रद्धालु यहां बजरंग बली की लेटी हुई प्रतिमा का दर्शन पूजन करते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के मौके पर मंदिर परिसर में जगह-जगह भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा के पाठ चल रहे हैं. मंदिर में मंगलवार और शनिवार को दूर दूर से भक्त निशान चढाने के लिए भी आते हैं.


ये भी पढ़ें.


Uttar Pradesh Unlock: लॉकडाउन में छूट के साथ खुल गए मथुरा-वृन्दावन के मंदिर, इन बातों का रखना होगा ध्यान