उत्तर प्रदेश के इस शहर में खुला मास्क एटीएम, हाथों को भी करेगा सैनिटाइज
कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिये मास्क और सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है. लोगों को लगातार हिदायत दी जा रही है कि वे बाहर मास्क लगाकर ही निकले. सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिये अब मास्क एटीएम लगाने की शुरुआत कर दी है.
सहारनपुर. रुपये निकालने के लिये एटीएम के बारे में तो सुना होगा, पानी के एटीएम के बारे में भी सुना होगा और अब बारी है कोरोना काल के मास्क एटीएम की. जी, हां आपको जानकर ताज्जुब होगा कि आखिर मास्क एटीएम है क्या और यह किस तरीके से काम करता है. गरीब हो या अमीर मात्र पांच रुपये में इस एटीएम द्वारा आपको मास्क उपलब्ध हो जाएगा. आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नगर निगम में पहला मास्क एटीएम आज लगाया गया.
मास्क देने के अलावा सैनिटाइज भी करेगा
जिसमें मात्र पांच रुपये का सिक्का डालकर आपको मार्केट में 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक मिलने वाला मास्क, एटीएम से मात्र पांच रुपये में उपलब्ध हो जाएगा. इसके अलावा इस एटीएम द्वारा मशीन में बिना हाथ लगाए आप अपने हाथों को सैनिटाइज भी कर सकते हैं. कोरोना काल के चलते जहां सैनिटाइज और मास्क का विशेष महत्व है. वहीं, अब यह मास्क एटीएम आपको मास्क व सैनिटाइज की जरूरत को पूरा करने में विशेष भूमिका निभाएगा.
एक एटीएम में होंगे 50 मास्क
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम के अलावा सहारनपुर के सभी सार्वजनिक स्थानों में व सार्वजनिक शौचालय के पास यह मास्क के एटीएम लगाए जाएंगे जोकि इस कोरोना काल में इस महामारी से बचने के लिए अपना विशेष योगदान देंगे. उन्होंने बताया कि इस एटीएम मास्क की क्षमता 50 मास्क तक होगी और इस एटीएम मास्क मशीन के पास हमारे कर्मचारी भी होंगे जो इस एटीएम के बारे में लोगों को जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें.
जौनपुर: छेड़खानी के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक युवक की मौत
रायबरेली: पुरानी रंजिश में आधा दर्जन लोगों ने अधेड़ पर किया धारदार हथियारों से हमला, मौत