Nasal Covid Vaccination Trial: कानपुर में पहली बार कोरोना की इंट्रा नेजल वैक्सीन के दूसरे फेज का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू हुआ. भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की मदद से विकसित किया है. भारत बायोटेक ने यूपी में सिर्फ प्रखर हॉस्पिटल को ट्रायल सेंटर बनाया है. नेजल वैक्सीन के लिए मंगलवार के दिन प्रखर हॉस्पिटल में 50 वालंटियर्स पर ट्रायल किया गया. इसके लिए 15 दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन और जरूरी टेस्ट भी कर लिए गए थे.


कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल में मंगलवार को हुए इस ट्रायल में 18-65 वर्ष के वालंटियरों को शामिल किया गया. चीफ गाइड डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि नेजल वैक्सीन की दो-दो ड्राप (बूंद) वालंटियर के दोनों नाक के छिद्र में डाली जाएंगी और उन्हें 5-10 मिनट के लिए लिटा दिया जाएगा. 10 मिनट के बाद फिर से नाक में दो-दो ड्रॉप वैक्सीन की डाली जाएगी. आधे घंटे बाद ही उन्हें उठने की इजाजत दी जाएगी. 


वहीं पहली डोज के बाद 28वें दिन पर दूसरी डोज भी इसी प्रक्रिया के तहत दी जाएगी. 7 दिनों तक इन वालंटियर की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी. पूरे महीने इन लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. ट्रायल पूरा होने के बाद लोगों को इसी साल बगैर सिरींज वाली कोविड वैक्सीन मिलने की आस जग गई है. वयस्कों पर सफल ट्रायल के बाद बच्चों पर भी जल्द ट्रायल की उम्मीद जताई जा रही है. वैक्सीन लगने के बाद वॉलंटियर को भी किसी तरह की कोई परेशानी सामने आई और सभी नेजल वैक्सीन लगवाने वाले बिल्कुल ठीक दिखे.


इसे भी पढ़ेंः


Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- मैं लखनऊ का सेवक, यहां का यातायात सुधारने का है सपना


Primary Schools Reopening: कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुलेंगे स्कूल, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई


यह भी देखेंः