Uttarakhand: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही 29 मार्च से पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सत्र तीन दिन चलेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. इससे पहले गुरुवार को पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) का विधानसभा स्पीकर बनना लगभग तय हो गया है. वो प्रदेश की पहली महिला विधानसभा स्पीकर होंगी.


29 मार्च से शुरू होगा पहला सत्र


ऋतु खंडूरी ने सचिव कार्यालय में नवनिर्वाचित विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है. इस मौके पर उनके साथ पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट के तमाम सदस्य भी मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है, ऐसे में ऋतु खंडूरी का निर्विरोध स्पीकर बनना तय हो गया है. वो उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी. 26 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत निर्वाचन होगा. उत्तराखंड में बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत है ऐसे में उनके निर्वाचन में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद 29 मार्च से उत्तराखंड की नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा.  



यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा फैसला


वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसके बाद धामी ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की बात कही. धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले हमने ये वादा किया था और अब सरकार बनने के बाद हम इसे लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. समाज और कानून के जानकार, विशेषज्ञों को मिलाकर उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जाएगी. ये कमेटी यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी और हमारी सरकार उसे लागू करेगी.


ये भी पढ़ें-


Yogi Swearing-In: योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव में जश्न का माहौल, जानिए- मां और भाई ने क्या दी प्रतिक्रिया


Yogi Adityanath Shapath Grahan Live: योगी 2.0 की आज से हो जाएगी शुरुआत, भव्य आयोजन के बीच योगी आदित्यनाथ लेंगे शपथ