उत्तराखंड: मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी से खिले सैलानियों के चेहरे, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मसूरी में बीती रात हल्की बर्फबारी हुई है. सीजन की पहली बर्फबारी से पहाड़ों की रानी में आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे.
देहरादून. पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार रात मौसम का मिजाज बदल गया. देर रात हल्की बारिश के बाद यहां बर्फबारी शुरु हो गई. सीजन की पहली बर्फबारी देखकर यहां आए सैलानियों के चेहरे खिल गए. लोग होटलों से बाहर निकले और बर्फबारी का लुत्फ लेने लगे. मसूरी के अलावा धनौल्टी में भी बर्फबारी हुई. बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर भी यहां बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर से ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट है. सभी संबंधित विभागों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. मसूरी में बर्फबारी को लेकर एसडीएम और पुलिस ने भी विशेष प्लान तैयार किया है जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को दिक्कत ना हो.
बर्फबारी से बढ़ी ठंड बर्फबारी के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड काफी बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, यहां रहने वाले लोगों में प्रशासन को लेकर नाराजगी भी है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है. मसूरी में रैन बसेरा ना होने से बेसहारा लोग भी काफी परेशान हैं.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने बताया था कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. इस वजह से मैदानों में शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा नए साल से पहले ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग ने खासकर उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थानीय प्रशासन को इससे निपटने के उपाय किए जाने की सलाह दी है.ये भी पढ़ें: