उत्तराखंड के विंटर डेस्टिनेशन औली में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा
Uttarakhand: विंटर डेस्टिनेशन औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी के बाद यहां का माहौल पूरी तरह से सर्दियों के पर्यटन के लिए तैयार हो गया है. पर्यटक विंटर वेकेशन का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.
Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड के विंटर डेस्टिनेशन औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी के बाद यहां का माहौल पूरी तरह से सर्दियों के पर्यटन के लिए तैयार हो गया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते औली से लेकर गोरसों बुग्याल तक बर्फ की हल्की चादर बिछ चुकी है. गढ़वाल हिमालय की ऊंची बर्फीली चोटियों का 360 डिग्री विहंगम दृश्य और बर्फीले बुग्यालों में स्नो ट्रैकिंग का रोमांच पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
समय पर हुई इस बर्फबारी ने औली के पर्यटन को एक नई ऊर्जा दी है. देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक विंटर वेकेशन का आनंद लेने औली पहुंच रहे हैं. बर्फ से ढकी वादियों में पर्यटक स्नो ट्रैकिंग, हाइकिंग और हॉर्स राइडिंग जैसी गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक गोरसों बुग्याल में रौनक बनी रहती है. इससे न केवल स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हैं, बल्कि आस-पास के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं.
क्रिसमस और नए साल की तैयारी शुरू
बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए औली के होटल मालिक, होम स्टे संचालक और स्नो स्कीइंग कोर्स कराने वाले ऑपरेटर काफी उत्साहित हैं. क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कई होटल और होम स्टे एडवांस बुकिंग से भरने लगे हैं. पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद है कि यदि एक या दो बार और बर्फबारी होती है, तो क्रिसमस और 31 दिसंबर के लिए औली और आसपास के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से पैक हो जाएंगे.
बर्फबारी से औली और गोरसों बुग्याल में पर्यटन की गतिविधियों में तेजी आई है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ उनके आर्थिक हालात भी बेहतर हो रहे हैं. स्नो ट्रैकिंग गाइड, घोड़ा चालकों और स्थानीय दुकानदारों के लिए यह मौसम विशेष रूप से फायदेमंद साबित हो रहा है. औली पहले से ही शीतकालीन खेलों के लिए प्रसिद्ध है. स्नो स्कीइंग के लिए यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस बार समय पर हुई बर्फबारी से उम्मीद जताई जा रही है कि शीतकालीन खेलों का आयोजन और भी भव्य होगा.
औली के स्नो स्कीइंग ऑपरेटर और प्रशिक्षक इस बार पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने की तैयारी कर रहे हैं. औली और गोरसों बुग्याल की बर्फीली वादियों में इस बार के मौसम ने पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों दोनों के लिए एक सुखद अनुभव का वादा किया है. आने वाले दिनों में यदि और बर्फबारी होती है, तो यह स्थान देश और विदेश के पर्यटकों के लिए शीतकालीन पर्यटन का सबसे लोकप्रिय केंद्र बन सकता है.
ये भी पढ़ें: 46 साल बाद खुले संभल मंदिर में पहले मिले महादेव, अब मिली मां पार्वती की खंडित प्रतिमा, थाने में लेकर गई पुलिस