अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हसनपुर थाना क्षेत्र के मच्छरायी में इरम की हत्या हुई थी, जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी अमरोहा ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक इरम और तांत्रिक सूफी आकिल की बेटी का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें तांत्रिक सूफी आकिल और उसके दामाद दोनों से अवैध संबंध की बात सामने आई है.
मृतक इरम सूफी अकील के दमाद फुरकान पर शादी का दबाव बना रही थी और उसने फुरकान की पत्नी शाहजहां को कुछ अश्लील फोटो भेजे थे जिसको लेकर तांत्रिक आकिल की बेटी और दामाद में कहासुनी हुई थी. इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
इरम की हत्या के मामले में उसकी बहन उजमा की तहरीर पर पुलिस ने पति फाजिल, ससुर आरिफ सूफी, चचेर ससुर आकिल सूफी, चचेरे देवर शाजेब के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने आरिफ सूफी, आकिल सूफी, शाजेब, मोहसिन और फारूख निवासी काला शहीद थाना हसनपुर को गिरफ्तार कर पर्दाफाश कर दिया. हत्या में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.
दरअसल, इरम तांत्रिक के दामाद के साथ घर बसाकर रहना चाहती थी ये बात तांत्रिक के दामाद को भी अच्छी नहीं लगी और उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. खुलासे में ये बात भी सामने आई है कि फुरकान ने खुद इरम को अपने साले के साथ बिठाकर अमरोहा छोड़ने के बहाने हसनपुर से भेज दिया जहां पर रास्ते में उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. एसपी अमरोहा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है, जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: