प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले की अंतू थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में लोहंगपुर के पास गुरुवार देर शाम दो करोड़ रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से 1600 क्विंटल गांजा, एक ट्रक और कार बरामद की गई है.


पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना अंतू पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर लोहंगपुर गांव के पास छापा मार कर पांच गांजा तस्करों धीरज सिंह, सुरेन्द्र कुमार उर्फ़ राहुल यादव, रवि यादव, पंकज यादव और सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि ये लोग एक ट्रक से गांजा कार में लोड कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा विशाखापट्टनम से रंजीत नामक व्यक्ति के द्वारा ट्रक में लोड कोयले के बीच छिपा कर मंगाया जाता है. गांजा आसपास के जिलों में भेजा जाता है. गांजा पांच हजार रुपये प्रति किलो की दर से खरीद कर बारह हजार रुपये किलो बेचा जाता है.


पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


विकास दुबे केस: FSLऔर पुलिस की टीम पहुंची बिकरू गांव, दो जुलाई की घटना की रीक्रिएशन किया