Block Pramukh Chunav Farrukhabad : फर्रुखाबाद जनपद में बीजेपी का परचम लगातार लहराता चला आ रहा है. बीते जिला पंचायत चुनाव में जहां बीजेपी ने अपने दम पर अध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव को विजय दिलाई. वहीं, अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी जनपद में 5 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित कर जनपद में अपनी ताकत को दिखा दिया है. वहीं, जनपद में बीजेपी ने एक ब्लॉक पर अपना प्रत्याशी घोषित न कर प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को मौका दिया और नवाबगंज विकासखंड पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र यादव की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर अनीता रंजन निर्विरोध निर्वाचित हो गईं. मोहम्मदाबाद ब्लाक पर बीते 10 तारीख को चुनाव होगा.
पांच विकास खंडों पर लहराया परचम
मोहम्मदाबाद विकासखंड पर भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस तरह जनपद में भाजपा ने सात विकास खंडों में से पांच विकास खंडों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे, जो पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
इस तरह एक बार फिर बीजेपी ने जिले में विपक्षी दलों को अपनी ताकत का एहसास कराते हुए पांच विकास खंडों पर बीजेपी का परचम लहरा दिया है.
फर्रुखाबाद में कुल 7 ब्लाक हैं, आज नामांकन वापसी के बाद सभी सात ब्लाकों की स्थिति इस प्रकार से है.
1-बढ़पुर ब्लाक-- सावित्री देवी (BJP-निर्विरोध)
2-कमालगंज ब्लाक--शकुंतला देवी (BJP-निर्विरोध)
3-राजेपुर ब्लाक--पल्लव सोमवंशी (BJP-निर्विरोध)
4- कायमगंज ब्लाक- अनुराधा दुबे (BJP-निर्विरोध)
5- शमशाबाद ब्लाक- सुषमा वर्मा (BJP-निर्विरोध)
6- नवाबगंज ब्लॉक--डॉ अनीता रंजन( निर्दलीय-निर्विरोध)
7-केवल मोहम्मदाबाद ब्लाक में 10 जुलाई को निर्दलीय प्रत्याशी अमित दुबे उर्फ बब्बन व सपा प्रत्याशी पंकज यादव के बीच सीधा मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें.
भोजपुरी फिल्मों को मिलने वाली सब्सिडी पर लग सकती है रोक, राजू श्रीवास्तव ने कहा-बढ़ रही है अश्लीलता