UP News: 58 की उम्र में 30 साल की लड़की से की शादी, पहली ही हफ्ते में बवाल, अब कोर्ट के लगा रहा है चक्कर
Kanpur News: कानपुर में 69 वर्षीय व्यक्ति ने 58 साल की उम्र में 30 साल की लड़की से दूसरी शादी की थी. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद कोर्ट पहुंच गया. अब शख्स 11 साल से कोर्ट के चक्कर लगा रहा है.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंकाने वाला एक मामला चर्चा में है. यहां एक 69 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी से विवाद के बाद कोर्ट कचहरी में चक्कर काट रहा है. मामला 4 फरवरी साल 2012 में शुरू हुआ जब 58 वर्ष की उम्र में पांच बच्चों के पिता ने 30 साल की युवती से दूसरा निकाह कर लिया था. निकाह के बाद से दोनों में ऐसा विवाद शुरू हुआ कि पत्नी निकाह के पांचवे दिन ही पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गई. वहीं निकाह के दो हफ्ते बीतते बीतते मामला कोर्ट भी पहुंच गया.
मामला कोर्ट में जाने के बाद घर की बातें आम होने लगी, जहां पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि वह उसकी बहन से निकाह करना चाहता था, क्योंकि वह उसे बहुत सुंदर बताता था. जबकि पति ने पत्नी पर ये आरोप लगाया कि पत्नी शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं है. ऐसी स्थिति में वो भी उससे तलाक चाहता है. पति -पत्नी में विवाद बढ़ा तो पत्नी ने पति के खिलाफ कोर्ट में तीन केस दर्ज करा दिए. अब पिछले 11 सालों से पति-पत्नी का विवाद कोर्ट में चल रहा है. वहीं, पति की तरफ से भी एक मुकदमा विचाराधीन है. पति अब 69 साल का हो गया है और कोर्ट के चक्कर काट रहा है. साथ ही साथ ही पांच हजार रुपए भी अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता दे रहे है.
30 साल की लड़की से की थी दूसरी शादी
दरअसल शहर के चमनगंज इलाके की नाला रोड निवासी पांच बच्चों के पिता की पहली पत्नी मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने 58 साल की उम्र में दूसरा निकाह 30 वर्षीय एक युवती से 4 फरवरी 2012 को कर लिया था. निकाह के दूसरे दिन से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई और मामले की शिकायत कर दी. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि अगले दो हफ्तों के अंदर पत्नी अपने पति के खिलाफ कोर्ट चली गई और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया.
पत्नी ने लगाए आरोप
कोर्ट में पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि 'पति कहता है कि तुम्हारी बहन तुमसे ज्यादा सुदंर है अब मैं उससे निकाह करूंगा.' जबकि पति ने पत्नी पर ये आरोप लगाया कि पत्नी शारिरिक संबंध बनाने में असमर्थ है, जिसके चलते वो भी उसके साथ नहीं रहना चाहता. उधर पत्नी ने पति के खिलाफ गुजारा भत्ते और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था. कई सालों से कोर्ट के चक्कर लगा रहे शख्स का कहना है कि वह अब इन सब से थक गया है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भड़के रामगोपाल यादव, सपा सांसद ने बताया बुद्धिहीन