नोएडा, एबीपी गंगा। फेस 3 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल भी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, दो कार, नगदी और लाखों के आभूषण बरामद किए हैं।
ऐप के जरिए देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि ये बदमाश ग्रीनडर नाम की एक ऐप के मेंबर थे। ग्रीनडर एक कन्टेविटी एप है। इस ऐप के जरिए ये लोगों को अकेले मिलने के लिए बुलाते थे। अकेले में बुलाकर बदमाशों उसके साथ लूटपाट किया करते थे। पुलिस ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही इन बदमाशों ने फेस 3 थाना क्षेत्र में ही एक व्यक्ति को गाड़ी में बंधक बनाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस सोमवार सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गढ़ी की तरफ जाती एक ब्रेजा कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिनको तुरंत पकड़ लिया गया। वहीं, तीन बदमाश भागने के लिए जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों की पहचान कपिल और राहुल के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जबकि तीन अन्य बदमाश अजय, राजकुमार और मनीष हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस ने इन सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है। इन पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस अन्य राज्य में भी इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।