गोरखपुर: कोरोना वायरस 2.0 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सर्राफा मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल ने सभी सर्राफा व्यवसायियों के साथ बैठक की. बैठक में पूरे पांच दिन यानी शुक्रवार की रात 8 बजे के बाद शनिवार और रविवार को सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के अलावा अगले तीन दिन यानी सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान सभी व्‍यापारियों से ये अपील की गई है कि वे पांच दिन तक अपनी दुकान को नहीं खोलेंगे.


वीकेंड लॉकडाउन के अलावा तीन दिन बंद रहेंगी दुकानें


गोरखपुर सर्राफा मंडल के अध्‍यक्ष पंकज गोयल के नेतृत्‍व में सर्राफा भवन में शुक्रवार को  बैठक हुई. बैठक में सर्राफा व्‍यवसाइयों ने निर्णय लिया है कि वे शुक्रवार की रात को रात 8 बजे से सोमवार की सुबह तक लगने वाले लॉकडाउन के अलावा सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इस दौरान पदाधिकारियों ने सर्राफा व्‍यवसाइयों से अपील करते हुए कहा है कि वे वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी ल‍हर को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. उन्‍होंने कहा कि वे सरकार की पहल को आगे बढ़ाते हुए बंदी को बढ़ाकर उसकी चेन को तोड़ने का एक प्रयास कर रहे हैं.  


सरकार की मदद की अपील


कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग सोमवार, मंगलवार और बुधवार यानी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक सभी सर्राफा व्यवसाई अपनी-अपनी दुकानें बंद कर इस महामारी की चैन को तोड़ने का प्रयास करेंगे. सर्राफा मंडल के अध्‍यक्ष पंकज गोयल ने कहा कि वे अपने जान-माल और परिवार की सुरक्षा को देखते हुए वे दुकानों को बंद करें. उन्‍होंने कहा कि सरकार की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि अन्‍य व्‍यापार संगठन भी इसके लिए आगे आएं और अलग-अलग दिन तीन-तीन दिन की बंदी कर महामारी की चेन को तोड़ने के सरकार के प्रयास को सफल बनाएं. उन्‍होंने कहा कि सर्राफा के साथ किराना और कपड़ा व्‍यवसाई बंदी करें, तो इस महामारी से काफी हद तक लड़ा जा सकता है.


ये भी पढ़ें.


Weekend Lockdown: यूपी में शुरू हुआ वीकेंड लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और किन पर रहेगी पाबंदियां