देहरादून. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला. उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी, उत्तरकाशी में जमकर बारिश हुई. अल्मोड़ा में भी आज बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदान में ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बर्फबारी और बिजली गिरने की आशंका जताई है.


बर्फ की चादर में ढका बदरीनाथ धाम
चार धामों में से एक बदरीनाथ थाम में शनिवार को जमकर बर्फबारी भी हुई. बदरीनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर से लिपटा दिखा. धाम के आस-पास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है.





लोगों की मुश्किलें बढ़ी
कई इलाकों में आधी रात से हो रही बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कई इलाकों में एक फीट तक बर्फ गिर चुकी है. बर्फबारी से रास्ते बंद हो गए हैं. इसके अलावा बर्फबारी वाले इलाकों में बिजली व्यवस्था भी ठप हो चुकी है. वहीं, पेयजल की समस्या भी पैदा हो गई. बर्फबारी से पाइप लाइनों में पानी जम गया है.

ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड: अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट, बर्फबारी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका


यूपी: कर्ज के दबाव से युवक ने रची लूट की झूठी कहानी, पांच घंटे तक हाथ-पांव मारती रही पुलिस, ऐसे हुआ पर्दाफाश