गाजियाबाद: 36 घंटे में पांच एनकाउंटर, पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई में हत्थे चढ़े पांच बदमाश
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपराधियों की कमर तोड़ने की ठान ली है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंट कर अपराधियों को हौसले पस्त कर दिये हैं।
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। ऑपरेशन क्लीन के तहत गाजियाबाद पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूट पड़ी है। शहर में 36 घंटे के भीतर पांच मुठभेड़ हुई हैं। पहली मुठभेड़ थाना मुरादनगर की है जहां मोनू नाम के बदमाश को गोली लगी। मोनू ने बीते दिनों मुरादनगर अपने गैंग के साथ ट्रक लूटकर ड्राइवर की हत्या कर दी थी।
दूसरी मुठभेड़ लोनी के बंथला नहर के पास हुई। पिछले महीने कोल्ड्र ड्रिंक व्यापारी को बंधक बनकर बदमाशों ने लूट की थी। लूट को अंजाम देने वाले मुकेश और नीटू थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरी मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुकेश और नीटू का साथी विजेंद्र था। ये भी कोल्ड ड्रिंक व्यापारी की लूट में शामिल था।
चौथी मुठभेड़ थाना इन्दिरापुरम में सामने आई। इस मुठभेड़ में फुरकान नाम का बदमाश था। इस पर दिल्ली एनसीआर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पांचवी मुठभेड़ थाना लिंक रोड पर हुई। यहां बदमाश एक महिला की चैन छीन कर भाग रहे थे। 100 नंबर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया उसके बाद पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और जावेद नाम के बदमाश को गोली लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन पांच बदमाशों की गिरफ्तार के बाद गाजियाबाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
जिले के एसएसपी का कहना है कि इससे क्राइम ग्राफ कम होगा। उन्होंने कहा कि लगातार एनकाउंटर जारी रहेंगे, जिससे अपराधों में भारी कमी आयेगी।
लगातर हो रहे एनकाउंटर के बाद भी बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है यानी साफ है अभी पुलिस को और कारगर कदम उठाने की जरूरत है।