(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुलिस कार्रवाई के डर से कोतवाली पहुंचे पांच गैंगस्टर, इस तरह किया आत्मसमर्पण
कैराना में पुलिस की कार्रवाई से भयभीत पांच गैंगस्टरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कैराना: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों की लगातार कमर तोड़ी जा रही है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अधिकतर थानों में फरार अपराधी पुलिस कार्रवाई के डर से पुलिस के सामने खुद ही आत्मसमर्पण कर रहे हैं. पांच गैंगस्टर ने भी पुलिस कार्रवाई व गिरफ्तारी के डर से कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने पांचों गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.
कोतवाली में आत्मसमपर्ण
अब आलम यह है कि, अपराधी पुलिस कार्रवाई के डर से खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते नजर आ रहे हैं. कैराना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहें पांच गैंगस्टर अफसरून, कय्यूम, राशिद उर्फ भूरा, सालिम व हारून उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम रामडा पहुंचे. उन्होंने पुलिस के सामने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया. गैंगस्टर हारून ने बताया कि वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा है. उन्होंने खुद ही कोतवाली में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है. सभी गैंगस्टरों ने कहा कि, वह अपराध से तौबा कर भविष्य में अपराध न करने की शपथ लेते हैं, जिसके बाद पुलिस ने सभी पांचों गैंगस्टरो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.
लगातार कसा जा रहा है शिकंजा
कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही थीं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और भाजपा ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमान सौंप दी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद ही अपराधियों को ललकारते हुए कहा था कि, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा या तो अपराधी जेल में होंगे या या फिर अपराधी उत्तर प्रदेश से पलायन कर जाएं. जिसके बाद पुलिस ने लगातार बड़े अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मार गिराया तो कुछ अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
ये भी पढ़ें.
सेना में नौकरी के नाम पर छह युवकों से ठगे लाखों रुपये, फर्जी लेटर से हुआ खुलासा