Step HBTI Issue: कानपुर स्थित स्टेप एचबीटीआई संस्थान में छात्रा के शारीरिक और मानसिक शोषण के मामले में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. कुलपति के निर्देश पर गठित इस कमेटी में चार स्टेप एचबीटीआई और एक एचबीटीयू की टीचर हैं. पीठासीन अधिकारी स्टेप एचबीटीआई की रिचा मिश्रा को बनाया गया है. 


इसके अलावा ऋतु सिंह, सुचिता शुक्ला भी इस समिति में हैं. इसके अलावा स्टेप एचबीटीआई के पुरुष आचार्य योगेश मिश्रा को समिति में शामिल किया गया है. समिति को तीन अगस्त की शाम तक प्राथमिक रिपोर्ट देने को कहा गया था. इंटरनल कमेटी ने छात्रा को स्टेप एचबीटीआई कैंपस में बातचीत के लिए बुलाया था. छात्रा की माने तो कमेटी के सदस्यों ने उसकी शिकायत पर उसी को आरोपी बनाना शुरू कर दिया था. हालांकि, कमेटी के कुछ सदस्यों ने माना कि छात्रा के आरोप सही हैं.


क्या है मामला?
स्टेप एचबीटीआई की  एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसका शोषण किया गया. छात्रा ने संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर पर ही शोषण का आरोप लगाया है. छात्रा ने वीसी और कॉलेज के प्रिंसिपल से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन उसका कहना है कि उसके द्वारा की गई शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. 


क्या हैं आरोप?
छात्रा का आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव मिश्र उसे अश्लील इशारे करते हैं. छात्रा ने संजीव मिश्र द्वारा उसे जबरन वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है. यही नहीं छात्रा ने संजीव मिश्र पर उसे अपने कैबिन में बुलाकर प्राइवेट पार्ट से गलत इशारे करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें:


डॉक्टर की हत्या के बाद योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी में सुरक्षा व्यवस्था का बुरा हाल


Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के 1 साल, रामलला के लिए तैयार की गई ये खास पोशाक