नहीं सुधर रहे यूपी के हालात, बरेली में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव
बरेली में एक ही परिवार के पांच लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। राज्य में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं वे चिंताजनक हैं। मंगलवार को बरेली से पांच नये मामले सामने आये हैं। केजीएमयू ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक इनके सैंपल जांच के लिये सोमवार को आये थे, जिनकी रिपोर्ट आज मिली है। राज्य में मरीजों की संख्या 101 तक पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा 32 कोरोना पॉजिटिव केस नोएडा से हैं।
गौरतलब है कि नोएडा से वापस आए बरेली के सुभाष नगर के युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अब उसके पांचों परिजनों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक युवक की माता, पिता, भाई, पत्नी और बहन के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।
नोएडा में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर है। वे इस समय पश्चिम यूपी के दौरे पर हैं। इस कड़ी में आज वे मेरठ व आगरा के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने सोमवार को गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया था। समीक्षा बैठक में उन्होंने शहर में बरती गयी लापरवाही पर सख्त तेवर दिखाते हुये जिलाधिकारी बीएन सिंह पर भड़के थे। देर शाम उनका तबादला भी कर दिया गया है।
इससे पहले नोएडा में 38, आगरा में 11, मेरठ में 19, लखनऊ में 9, गाज़ियाबाद में 7, बरेली में पांच, वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत, बरेली, बुलंदशहर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस आया है। 17 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है,अब तक 2704 सैंपल भेजे गए जिनमे 2519 नेगेटिव, 96 पॉजिटिव और 89 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। पिछले 24 घंटे में नोएडा में 7, मेरठ में 14, आगरा, लखनऊ, बुलंदशहर में 1-1 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। यह देर शाम 7 बजे के आंकड़े हैं।