एक्सप्लोरर
डेंगू के प्रकोप से जूझ रहा है पांच महीने का 'कान्हा', परिजन बोले- भगवान श्री कृष्ण पर पूरा भरोसा
Firozabad Dengue News: फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में पांच महीने का बच्चा ओम डेंगू से जूझ रहा है. माता-पिता ने उसे भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा पहनाई हुई है.

फिरोजाबाद में बच्चा भर्ती
Firozabad Dengue News: यूपी के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार (Viral Fever) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुखार खासकर छोटे बच्चों की अपनी चपेट में ले रहा है. डेंगू और वायरल बुखार से ज्यादातर मरने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है. वहीं, कई बच्चे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मासूम है कान्हा. सिर्फ 5 महीने का कान्हा डेंगू की बीमारी से जूझ रहा है. हनुमान गढ़ का रहने वाला ओम इस समय सरकारी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में भर्ती है.
ओम के माता-पिता को भगवान श्री कृष्ण से आस है. इसलिए उन्होंने अपने लाल को भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा भी पहनाई हुई है. ओम की माता विनेश ओर पिता दीपक को भगवान श्रीकृष्ण पर भरोसा है कि वो ओम को जल्द ठीक कर देंगे.
बता दें कि ओम को 4 सितंबर की दोपहर अस्पताल में भर्ती किया गया था. ओम की प्लेटलेट्स तेजी से गिर रही है. उसकी प्लेटलेट्स अब 17 हजार पर पहुंच गई है. 5 माह का मासूम डेंगू जैसी बीमारी से बहुत ही बेचैन है. ओम ना तो दूध पी रहा है और ना उसे सुकून मिल रहा. थोड़ी देर के लिए सोता है फिर बेचैन होकर जग जाता है. डॉक्टरों ने ओम के पिता को प्लेटलेट्स चढ़ाने के बारे में बताया है जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार हो सके.
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा ने बताया कि हमने बच्चे के प्लेटलेट्स चढ़ा दी हैं. जरूरत पड़ेगी तो और भी चढ़ाएंगे. मशीनों की व्यवस्था की गई है और मरीजों के परिजनों को भी समझाया जा रहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion