Firozabad Dengue News: यूपी के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार (Viral Fever) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुखार खासकर छोटे बच्चों की अपनी चपेट में ले रहा है. डेंगू और वायरल बुखार से ज्यादातर मरने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है. वहीं, कई बच्चे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मासूम है कान्हा. सिर्फ 5 महीने का कान्हा डेंगू की बीमारी से जूझ रहा है. हनुमान गढ़ का रहने वाला ओम इस समय सरकारी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में भर्ती है. 

 

ओम के माता-पिता को भगवान श्री कृष्ण से आस है. इसलिए उन्होंने अपने लाल को भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा भी पहनाई हुई है. ओम की माता विनेश ओर पिता दीपक को भगवान श्रीकृष्ण पर भरोसा है कि वो ओम को जल्द ठीक कर देंगे.

 

बता दें कि ओम को 4 सितंबर की दोपहर अस्पताल में भर्ती किया गया था. ओम की प्लेटलेट्स तेजी से गिर रही है. उसकी प्लेटलेट्स अब 17 हजार पर पहुंच गई है. 5 माह का मासूम डेंगू जैसी बीमारी से बहुत ही बेचैन है. ओम ना तो दूध पी रहा है और ना उसे सुकून मिल रहा. थोड़ी देर के लिए सोता है फिर बेचैन होकर जग जाता है. डॉक्टरों ने ओम के पिता को प्लेटलेट्स चढ़ाने के बारे में बताया है जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार हो सके. 

 

मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा ने बताया कि हमने बच्चे के प्लेटलेट्स चढ़ा दी हैं. जरूरत पड़ेगी तो और भी चढ़ाएंगे. मशीनों की व्यवस्था की गई है और मरीजों के परिजनों को भी समझाया जा रहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें: