प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज के कांदी गांव की सरकारी गौशाला में 35 गायों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि जिले के करारी भदेली की गौशाला में भी पांच गायों के मरने की बात सामने आई है। आरोप है कि खुले आसमान के नीचे बारिश के पानी में भीगने की वजह से इन गायों की मौत हुई है। हालांकि सरकारी अमले का दावा है कि यह गायें गौशाला में नहीं रखी गई थीं, बल्कि गौशाला के बाहर गांव में घूमते हुए मौत का शिकार हुई हैं।


अफसरों ने इस मामले में जांच कराकर किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही है। पांच गायों के मरने का यह मामला हंडिया तहसील के करारी भदेली गांव की सरकारी गौशाला का है। सभी मृत गायों को गौशाला के बाहर जमीन में ही दफना दिया गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


सीएम योगी ने गायों की मौत पर जताई नाराजगी 


इस बीच गोवंश की मौत की खबरों पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों से आज शाम तक अपने-अपने जिलों में गोवंश के रहने, खाने, रुकने के क्या इंतजाम है...इसकी ताजा हालात की रिपोर्ट मांगी है। वहीं, जलभराव और बिजली गिरने के कारण हुए गोवंश की मौत पर अलग से रिपोर्ट मांगी है। प्रयागराज, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, श्रावस्ती, रायबरेली, सुल्तानपुर, आजमगढ़ जैसे जिलों से आ रही गोवंश की मौत पर संबंधित जिलों के अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट शासन में देने और मौत के कारणों और पूरे वस्तुस्थिति के साथ रिपोर्ट देने को कहा गया है।



गौरतलब है कि कुंभ नगरी प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर खोली गई गौशाला में सरकारी अमले की लापरवाही से 35 गायों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। प्रयागराज में हुई 35 गायों की मौत पर सरकारी अमले का दावा है कि इन गायों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है, जबकि स्थानीय लोग इन दावों को झुठला रहे हैं।



उनका कहना है कि ज्यादातर गायें भूख व बीमारी की वजह से मरी हैं। वैसे मौके पर जो हालात नजर आ रहे हैं, वह भी सरकारी अमले की लापरवाही साफ बयां कर रहे हैं। जिसके बाद आज फिर प्रयागराज में पांच गायों की मौत का मामला सामने आया है। मामले के सामने आने के बाद सीएम ने भी गायों की मौत पर संज्ञान लिया है।