अमरोहा, एबीपी गंगा। उतर प्रदेश के अमरोहा में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप जारी है। जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप सा मच गया है। बताया जा रहा है कि ये पांचों युवक कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे। ये पांचों जमाती बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अमरोहा से रामपुर भेज दिया गया है। जहां उनका उपचार होगा, जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
अमरोहा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर हुई 22
बता दें कि यूपी का अमरोहा जिले भी कोरोना की मार झेल रहा है। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसने जिला प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। अभी तक जिले में 18 कोरोना मरीज थे, जिनमें से टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज ठीक हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है है। अब बुधवार को पांच और कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है।
पांचों को रामपुर किया गया शिफ्ट
बताया जा रहा है कि सभी पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से तबलीगी जमात से लौटे थे और अमरोहा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनतक पहुंचा गया और उन्हें क्योरंटीन किया गया। अब उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 108 एंबुलेंस की मदद से पांचों को रामपुर भेज दिया है। सीएमओ मेघ सिंह ने फोन पर जानकारी दी है कि सभी पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। जहां उनका उपचार होगा। मुरादाबाद में जगह न होने के कारण इन्हें रामपुर शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: