नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार के बाद लगातार शनिवार को भी कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। जिला प्रशासन ने पांच और कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। यह पांचों संदिग्ध नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में मिले हैं। इन पांच में से एक मामला नोएडा के सेक्टर-44 सी ब्लाक में स्थित एक मकान में सामने आया है। मरीज जिस मकान में मिला उसे अस्थाई रुप से सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक शहर में अब तक 23 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनकी युद्ध स्तर पर आगे भी तलाश जारी है। बतादें प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 60 के पार हो गई है।


शुक्रवार को मिले थे 3 संदिग्ध
शुक्रवार को भी दोनों जगहों में तीन और कोरोना के संदिग्ध मामले सामने आए। दोनों ही मामले सामने आते ही जिला प्रशासन ने संबंधित दोनों ही ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज को तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक के लिए सील कर दिया है।


सील की गयी नोएडा की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का नाम पारस टीयरा है। ये ग्रुप हाउसिंग सोसायटी नोएडा सेक्टर 137 में स्थित है। इस सोसायटी में दो कोरोना संदिग्ध मिले हैं। वहीं, एक संदिग्ध मामला ग्रेटर नोएडा स्थित ओमीक्रॉन-3 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में मिला है। इसे भी तत्काल प्रभाव से जिला डीएम ने सील कर दिया है।


दोनों ही ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है। साथ ही आपात स्थिति में मदद के लिए स्थानीय निवासी मोबाइल नंबर 8076623612 या फिर 6396776904 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी मेडिकल सलाह मदद के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव से उनके मोबाइल नंबर 8920191803 पर संपर्क किया जा सकता है।