शामली, एबीपी गंगा। शामली में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रविवार को पांच मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आठ तक पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक थाना झिंझाना क्षेत्र में छिपकर 14 लोग रह रहे थे। पुलिस और स्वास्थ्य टीम ने सभी को चिन्हित किया था।


सभी 14 लोगों को झिंझाना में क्वारंटीन किया गया है। इन 14 लोगों में से पांच लोगों के सैंपल पॉजिटिव आये हैं। कोरोना के सभी पांच लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हुये हैं। सभी जमाती त्रिपुरा के रहने वाले हैं। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।


शामली डीएम जसजीत कौर का कहना है कि अभी संज्ञान में आया है कि जनपद शामली में जो पहल की रिपोर्ट थी और उनमें पांच हमारे ऐसे लोग जो पॉजिटिव पाए गए हैं, त्रिपुरा के निवासी हैं, उनको 31 तारीख से इंस्टिट्यूशन क्वॉरंटीन किया गया था। सीएमओ ने अपनी मेडिकल टीम लेकर रवाना हो गये हैं। उनको हमारे अस्पताल में लाया जाएगा और उनकी देखभाल की जाएगी। अब तक जनपद की 44 मेडिकल रिपोर्ट ऐसी थी जो पेंडिंग थी। रिपोर्ट आने के बाद इनमें से पांच पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष हमारे 13 लोग जो हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी पेंडिंग है जिनकी जांच अभी सोमवार तक हमें मिल जाएगी।