कोरोना टेस्टिंग पर योगी सरकार फैसला...राज्य में पांच लैब्स को मंजूरी..रोजाना 2 हजार सैंपल्स की हो सकेगी जांच
कोरोना संक्रमण की जांच के लिये यूपी की योगी सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश में पांच नयी लैब्स को मंजूरी दी है। इन लैब्स के चलते राज्य टेस्टिंग की क्षमता बढ़ जाएगी
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोजाना नये मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। सरकार ने कोरोना संक्रमण के परीक्षण के लिये बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को टेस्टिंग के लिए पांच नए लैब्स को मंजूरी दी है। ये प्रयागराज, आगरा, नोएडा, लखनऊ और बरेली में हैं। इन लैब्स में विशष रूप से कोरोना सैंपल की जांच की जाएगी। इनकी मंजूरी के बाद प्रतिदिन 475 सैंपल्स की टेस्टिंग क्षमता बढ़ जाएगी। इन लैब्स के सक्रिय हो जाने के बाद रोज दो हजार सैंपल टेस्ट किये जा सकेंगे। सभी लैब को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से अप्रूवल मिल चुका है।
प्रयागराज के एमएलएलसी, आगरा के SNMC, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा, RMLIMS लखनऊ और IVRI बरेली में सैंपल्स की जांच की जाएगी। आपको बता दें कि प्रयागराज, आगरा व नोएडा में 50-50 सैंपल टेस्ट होंगे, वहीं लखनऊ में 125 और बरेली में 200 सैंपल की जांच एक दिन में की जा सकेगी।