UP News News: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा (Noida) में एक छात्र समेत पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली. कथित खुदकुशी के पीछे मानसिक तनाव को कारण माना जा रहा है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 26 के बी- ब्लॉक में रहने वालीं 75 वर्षीय महिला उषा धानी काफी दिनों से बीमार थीं. बीमारी की वजह से पैदा हुए मानसिक तनाव के कारण मंगलवार को उन्होंने घर में फंदा लगाकर जान दे दी. बुजुर्ग महिला के पति नंदकिशोर धानी का पहले ही निधन हो चुका है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 48 में रहने वाले 52 वर्षीय दीपक शर्मा बीती रात घर पर पंखे के सहारे फंदे से लटक गये.


अलग-अलग घटनाक्रम में पांच ने की खुदकुशी


बेटी पिता को गंभीर हालत में नोएडा के प्रयाग अस्पताल ले गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को पता चला है कि दीपक पेशे से अकाउंटेंट थे. उनका पत्नी से विवाद चल रहा था. विवाद के कारण दीपक तनाव में थे. उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में एक छात्र ने आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. अधिकारी के मुताबिक 16 वर्षीय अमित्रों भौमिक पुत्र उज्ज्वल कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था. 


पुलिस ने बताया कि भौमिक ने सोमवार की शाम फ्लैट की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. उसे बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि छात्र ने खुदकुशी से पहले लिखे गये सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया है. उसने मम्मी-पापा से माफी मांगते हुए जान देने की बात लिखी है. अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 82 स्थित केंद्रीय विहार में रहने वाले 32 वर्षीय विकास कुमार पुत्र शिवानंद चौधरी ने बीती रात पंखे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.


मानसिक तनाव को बताया जा रहा है कारण


पुलिस जांच में पता चला कि निजी नौकरी छूट जाने से विकास तनाव में थे. थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि बीती रात को कुलेसरा कॉलोनी में रहने वाले 28 वर्षीय पिंटू पुत्र कैलाश तिवारी ने मानसिक तनाव में पंखे के सहारे फंदा लगाकर जिंदगी समाप्त कर ली. पुलिस को जांच में पता चला है कि पिंटू काफी दिनों से बेरोजगार था. 


थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 21 में रहने वाली 28 वर्षीय सोनी बानो ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया. शुक्ला ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाली 35 वर्षीय दीपिका ने भी मानसिक तनाव में जहरीला पदार्थ खा लिया. इलाज के लिए दीपिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Greater Noida News: प्रेमी सचिन से मिलने के लिए पाकिस्तानी प्रेमिका ने 12 लाख में बेची जमीन, नेपाल के रास्ते पहुंची नोएडा