मेरठ: ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, शादी में जा रहे पांच युवकों की मौत
सरधना में हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई है। पांचों युवक दोस्त की शादी में शामिल होने मुजफ्फरनगर जा रहे थे।
मेरठ, एबीपी गंगा। सरधना में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा नानू मार्ग पर हुआ है। यहां तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पांचों लोग अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर के जानसठ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त हो गई है। पांचों युवक नोएडा स्थित लूमैक्स कंपनी में काम करते थे।
मरने वाले युवकों में अंकित पुत्र जितेंद्र, निवासी बह्मण थाना गोहाना, सोनीपत, कैलाश व ओमप्रकाश निवासी रेवाड़ी, मोहित निवासी राजस्थान और सचिन निवासी रुड़की हैं। हादसे की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।