अंबेडकर नगर: जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर
यूपी के अंबेडकर नगर जिले में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. जहरीली शराब के सेवन से यहां पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
![अंबेडकर नगर: जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर five people died in Ambedkar Nagar after having poisonous liquor ANN अंबेडकर नगर: जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/15/e094120a0d92400a1ec1b3ec4e5cb229_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंबेडकर नगर. यूपी के अंबेडकर नगर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, चार लोगों की हालत गंभीर है. शराब पीने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. दो लोगों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां इक की मौत हो गई जबकि एक का इलाज चल रहा था. मंगलवार सुबह उसकी भी मौत हो गई.
जहरीली शराब से मौत का मामला जैतपुर के मखदूमपुर और शिवपाल गांव का है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीन लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद जलालपुर से सपा विधायक गांव मे पहुंच गये. इसके बाद पुलिस भी गांव मे पहुंची..
आजमगढ़ से लाए थे शराब
मरने वाले चार लोग एक ही गांव के हैं जबकि एक दूसरे गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वो ही शख्स शराब लेकर आया था. परिजनों ने बताया कि गांव के करीब 1 दर्जन लोगों ने शराब पी थी जिसके बाद सबकी तबीयत खराब हुई. बताया जा रहा है कि शराब आजमगढ़ से लाई गई थी. इस घटना के बाद आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं जिलाधिकारी के आदेश पर इस पूरे मामले पर जांच शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: लॉकडाउन के बीच खुली शराब की दुकानें, ठेकों के बाहर लगी लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
लखनऊ: थाई युवती की मौत के मामले में स्पा मैनेजर से पूछताछ शुरू, इन जवाबों की तलाश में पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)