पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसा गजरौला क्षेत्र के पिपरिया गांव में हुआ। थाना पूरनपुर निवासी आशीष उपाध्याय अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे इसी बीच हाई-वे के किनारे उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में कुल 10 लोग सवार थे जिसमें तीन बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए सभी घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। मृतकों की शिनाख्त आशीष उपाध्याय (30 वर्ष), अमित कश्यप (32 वर्ष), नोनी (10 वर्ष), गोलू (5 वर्ष), लव (5 वर्ष) के रूप में हुई। घायलों की पहचान रेखा उपाध्याय, मिनी, सुषमा, आशा, उदय, रूप में हुई है।