UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बलिया और सुलतानपुर जिले में रविवार (5 अक्टूबर) को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास ओवरब्रिज पर एक रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई.


पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम शहर से अमहट की ओर जा रही सुलतानपुर डिपो की एक बस ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार युवकों संदीप शर्मा (32) और संतोष शर्मा (26) की मौत हो गयी. 


मौसी के तेरहवीं संस्कार से लौट रहे थे वापस


उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस चालक फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बस और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दोनों युवक अपनी मौसी के तेरहवीं संस्कार में शिरकत करके घर लौट रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. 


बलिया में तीन की मौत


वहीं, बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक टेम्पो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव के समीप बांसडीह, मनियर मार्ग पर शनिवार की शाम सवारियों से भरी एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें रमावती देवी (50) की मौत हो गई और हृदया नन्द साहनी (50), चमेली देवी (45) व रेखा (27) गंभीर रूप से घायल हो गईं. 


पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान हृदया नन्द साहनी व चमेली देवी की मौत हो गयी. बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand News: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 10 सीनियर छात्रों पर लगा हजारों का जुर्माना, हास्टल से निकाला बाहर