आगरा, एबीपी गंगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे नहीं रुक रहे हैं। आए दिन हादसों की वजह से यहां मौतों की खबरें आती रहती हैं। गुरुवार को भी एक सड़क हादसे में यहां पांच लोग काल के गाल में समा गए। दरअसल, बिहार से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद के पास सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था की इसमें बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है। खबर के मुताबिक, बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे। यात्रियों ने कई बार चालक से बस की गति को धीमा करने को भी कहा था, लेकिन उसने एक ना सुनी और ये भीषण सड़क हादसा हो गया।


सीएम योगी ने जताया शोक


वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लिया है। सीएम ने यात्रियों की मौत पर गहरा दुख जताया है। साथ ही उन्होंने डीएम और एसएसपी को घायलों को सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया है।