गाजियाबाद/मथुरा. यूपी में रविवार का दिन हादसों का दिन रहा. गाजियाबाद और मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए अलग-अलग हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. मृतकों में ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल और सेना पुलिस के दो लांसनायक भी शामिल हैं. इसके अलावा इन हादसों में पांच अन्य घायल भी हुए हैं.


गाजियाबाद में कांस्टेबल समेत तीन की मौत
गाजियाबाद में रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल और दो अन्य ने यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. कांस्टेबल विजय नगर बाईपास पर ड्यूटी पर तैनात था. एसपी निपुन अग्रवाल ने एजेंसी को बताया कि दुर्घटना में एक महिला हेड कांस्टेबल और चार अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.


यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो लांसनायकों की मौत
वहीं, दूसरा हादसा मथुरा जिले में हुआ है. यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह एक कार पलट गई. कार के पलटने से उसमें सवार सेना पुलिस के दो लांसनायकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये कार नोएडा से आगरा जा रही थी.


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार नौहझील इलाके में पुलिया से जा टकराई. हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों की जेब से मिले पहचान पत्रों के आधार पर उनकी पहचान लांसनायक गुरबख्श सिंह (41) निवासी तरनतारन (पंजाब) और लांसनायक प्रदीप सिंह (34) निवासी ग्वालियर के रूप में हुई है.


उन्होंने बताया, पहचान पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें:



अमरोहा: महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर सिपाही ने खुद को भी मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर


लखनऊ: बार के अंदर जमकर हुआ बवाल, नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल