ग्रेटर नोएडा, रविंद्र जयंत। गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुआ है. झड़प में दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
ये खूनी संर्घष दनकौर कोतवाली के मुतेना गांव में हुआ है. बतादें कि यहां काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा था. ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. गुरुवार को अचानक दो गुटों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे भी चले. इस घटना में मांगेराम, उसकी पत्नी मुन्नी देवी, बेटी कोमल का पुत्र नितिन और मनीष घायल हुए हैं. मुन्नी देवी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर यह दो पक्षों में झगड़ा हुआ है, जो मामला पहले ही न्यायालय में विचाराधीन है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: