प्रयागराज: पांच लोगों की हत्या के मामले में चार को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी
प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हुई है। हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया है। इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर में शनिवार देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। मृतकों में सोमदत्त तिवारी, उनकी पत्नी व दो बच्चे और एक अन्य शामिल हैं।
Prayagraj: Five members of a family found dead in Soraon.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2020
हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। मौके पर फॉरेसिंक विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच की और सबूत एकत्र किये। वहीं, पुलिस के आला अधिकारी भी छानबीन कर रहे हैं। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पड़ोसी सच्चिदानंद, संपूर्णानंद,जितेंद्र और ग्राम प्रधान प्रदीप सरोज से पूछताछ की जा रही है। सबूत मिलने पर इन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। तीन अन्य आरोपी अंबुज, विकास और सत्यम अभी फरार चल रहे हैं ।
इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि हत्या निजी शत्रुता का परिणाम है, लेकिन पुलिस कई कोणों से जांच कर रही है। तनाव के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।