(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक बाइक पर जा रहे थे पांच लोग, ट्रक ने मारी टक्कर, दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
अमेठी: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन बेपरवाह लोग सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपने और अपने परिवार की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अमेठी में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां एक बाइक पर बैठे पांच लोगों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दो छोटे-छोटे बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया. स्थिति गभीर देख एक महिला को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद ट्रक छोड़ ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
मामला जामो थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर के पास का है जहां पास के ही गांव अजबगढ़ के रहने वाला शिवबहादुर अपनी पत्नी श्यामकली और बड़ी साली श्यामपता के साथ अपने दोनों बच्चों को लेकर बाइक से गुन्नौर जा रहा था. शिवबहादुर अभी शारदा सहायक नहर के पास स्थित गोदाम के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर गिरे दोनों बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत गई जबकि शिवबहादुर उसकी पत्नी और साली तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों ने इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण तीनों घायलों को लेकर जामो सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने श्यामकली को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जबकि श्यामबहादुर और श्यामपता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
स्थानीय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है.
हादसे पर बोले क्षेत्रधिकारी
घटना को लेकर गौरीगंज क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह ने कहा कि एक परिवार है जो अपने परिवार के साथ बाइक से जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: