बरेली. जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस खबर के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. बतादें कि जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है.


पांच पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस तेजी से पुलिसकर्मियों को अपन चपेट में ले रहा है. सीबीगंज थाने में पांच पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा आईवीआरआई और जनपद न्यायालय के भी एक एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एहतियात के तौर पर आईवीआरआई और कोर्ट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.


जिला सर्विलांस अधिकारी एससीएमो डॉ. रंजन गौतम ने बताया की कल आईवीआरआई से जो रिपोर्ट आई है उसमे 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि एक दिन पहले जो रिपोर्ट आई थी उसमें 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्होंने एबीपी गंगा के माध्यम से बच्चों और बुजुर्गों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की भी अपील की.


यूपी में कोरोना के 817 नए मामले
यूपी में कोरोना के 817 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,825 हो गई है. साथ ही मृतकों की संख्या 735 हो गई है.


प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17 रोगियों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मेरठ से हुआ सीएम योगी के महाअभियान का आगाज , घर-घर पहुंचेंगी टीमें