अलीगढ़, एबीपी गंगा। जिले के टप्पल क्षेत्र में ढाई साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। वहीं, मामले में लापरवाही बरतने के लिए पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दारोगा को निलंबित किया गया है। वहीं, मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में दो जून को ढाई साल की मासूम का शव कूड़े के ढेर में पड़ा मिला था। ये बच्ची बीते महीने की 30 तारीख से लापता थी। बच्ची की हत्या के पीछे पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। आरोपियों ने पूछताछ में उनका बनवारी से रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। बनवारी ने उनसे 10 हजार रुपये उधार लिए थे जो वह चुका नहीं पाए थे। एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एसिड अटैक, रेप की पुष्टि नहीं हुई है। जांच अभी जारी है।
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
वहीं, इस घटना के बाद बच्ची के परिजन शोक में हैं। परिजनों ने सीबीआई से इसकी जांच कराने की मांग की है। वहीं, मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगा दिया है।
घटना पर देशभर में विरोध
इस घटना को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत तमाम राजनेताओं ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बच्ची की हत्या ने मुझे झकझोर दिया है। कोई कैसे किसी बच्ची के साथ इस तरीके से पेश आ सकता है?
वहीं, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रियंका ने कहा कि अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं?