बलिया, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बलिया में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब घाघरा नदी में नहाते समय 8 बच्चे डूबने लगे। हादसे के दौरान तीन बच्चे तैरकर बाहर निकल आए जबकि 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 4 शवों को बाहर निकाला। एक शव की तलाश जारी है। घटना बैरिया थानाक्षेत्र के फकरु राय के टोला गांव के पास की है।


बैरिया थाना क्षेत्र के टोला फकरु राय के डेरा निवासी मनीष यादव पुत्र बुधिराम यादव(13), जियुत राजभर(17) पुत्र सन्तन राजभर, गोविंदा यादव(15) पुत्र स्वामीनाथ यादव, लव यादव(14) पुत्र अवधेश यादव, विकास यादव(15) पुत्र संतोष यादव, अप्पू यादव(10) पुत्र परमात्मा यादव, विशाल यादव(14) पुत्र उद्धव यादव, लालू यादव(8) पुत्र जयप्रकाश यादव हर दिन की तरह सोमवार की सुबह करीब दस बजे सरयू घाघरा में स्नान करने पहुंचे।


नहाते वक्त मनीष यादव, जियुत राजभर, गोविंदा यादव नदी से सुरक्षित निकल गए और शेष पांच बच्चे गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने किशोरों की खोज शुरू कराई। सूचना आग की तरह चारों तरफ फैल गई और सैकड़ों लोग घाट पर जमा हो गए।



बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह तथा एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी, एसआई रविन्द्रनाथ राय, एसआई राजकपूर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। डूबे किशोरों की खोजबीन की गई, जिसमें लव यादव, विशाल यादव, विकास यादव और अप्पू यादव की लाश मिल गई है। अभी पांचवे किशोर का शव नहीं मिला है।