शामली, एबीपी गंगा। शामली जिले के कैराना में बच्चा चोरी के शक में पांच महिलाओं की पिटाई का मामला सामने आया है। पांचों महिलाएं यहां रस्सी बेचने आई थी, लेकिन भीड़ ने इन्हें बच्चा चोर गैंग समझकर हमला कर दिया। बच्चा चोर कहकर पांचों महिलाओं की भीड़ ने जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस बमुश्किल भीड़ से बचाकर महिलाओ को थाने लाई। ये घटना मोहल्ला घोसा चुंगी की है।
बताया जा रहा है कि महिलाएं यहां रस्सी बेच रही थी। उसी दौरान मोहल्ले के लोगों ने बच्चा चोर गैंग कहकर शोर मचा दिया जिसके बाद देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने बिना कुछ समझे महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर महिलाओं को थाने ले आई, लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस के साथ ही भीड़ भी थाने आ पहुंची। पुलिस ने लाठी-डंडोे के सहारे भीड़ को तितर-बितर किया।
रस्सी बेचने के काम करती हैं महिलाएं
पुलिस ने थाने में महिलाओं से पूछताछ की तो पता चला कि पांचों महिलाएं रस्सी बेचने का काम करती हैं। पांचों महिलाएं गुजरात के सूरत जिले की रहने वाली हैं। फिलहाल वह जिला पानीपत, हरियाणा में रहती हैं।
बच्चा चोरी के शक में पहले भी हुई पिटाई
शामली में यह कोई पहला मामला नहीं है जब बच्चा चोरी करने की अफवाह फैलाकर भीड़ ने किसी को पीटा हो। इससे पहले भी शामली में कई मामले सामने आ चुके हैं। 21 अगस्त को कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव में साधु के भेष में भीख मांग रहे एक युवक को बच्चा चोर बताकर उसकी धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया था। दूसरी घटना में कांधला थाना क्षेत्र के ही एक गांव मे बच्चा चोर का शोर मचाकर नेपाल के एक भीख मांगने वाले युवक की भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी थी और उसे पुलिस को सौंप दिया था।