अमरोहा: उत्तराखंड में आई त्रासदी में अमरोहा के रहने वाले पांच मजदूर लापता हो गए हैं. आपदा के बाद मजदूरों की परिजनों से बात नहीं हो सकी है. दुखद तो ये है कि एक ही परिवार के चार युवक लापता हैं. परिजनों का कहना है कि आखरी बार जब बात हुई तो उन्होंने कहा था कि काम खत्म कर जल्द ही घर आएंगे. परिवार जल्द ही अपनों के आने की आस लगाए बैठा है.


घर में मातम
लापता हुए सभी पांचों मजदूर उत्तराखंड में मोबाइल टावर लगाने का काम करते है. त्रासदी के बाद मजदूरों के घरों में गम का माहौल है. परिवार के बच्चों की आंखों से सिर्फ आंसू छलक रहे हैं. परिवार हर पल दरवाजे पर ही नजर बिछाए बैठा है कि हमारे अपने कब घर वापस लौटेंगे.


परिजनों को सता रही है चिंता
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना सैदनगली गांव के रहने वाले पांच मजदूर रोहित, महिपाल, कवेन्दर, थान सिंह और सनी दत्त तीन महीने पहले उत्तरखंड के सरायसोटा में मोबाइल टावर लगाने के काम में मजदूरी करने गए थे. आपदा के बाद मजदूरों की परिजनों से बात नहीं हुई है, जिसक चलते परिजनों को चिंता सताने लगाने लगी है.


नहीं हुआ संपर्क
मजदूरों के परिजनों ने बताया आपदा आने से कुछ घंटों पहले बात हुई थी. आपदा आने के बाद से हमारा उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है. जिले के अधिकारियो की कोई मदद नहीं मिली है. गांव के 9 लोग मजदूरी के लिए तीन महीने पहले गए थे. चार लोग पहले ही आ चुके थे. जब उनसे बात हुई तो बोल रहे थे कि एक दिन का काम बचा है. काम खत्म होने के बाद आ जाएंगे. परिवार चिंतित और परेशान है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड त्रासदी: जल प्रलय में लखीमपुर के 34 लोग लापता, सभी तपोवन पावर प्रोजेक्ट में कर रहे थे काम


Chamoli Glacier Burst: जानें- उत्तराखंड में मची तबाही का सच, वैज्ञानिक डॉ डीपी डोभाल ने कही ये बात