बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पांच साल की एक मासूम बच्ची की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना तुलसीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है.


खेत में मिला शव
मंगलवार की शाम 5 बजे से ही मासूम बच्ची घर से लापता थी. परिजनों ने मासूम की तलाश की तो देर रात गांव के बाहर नहर के किनारे गेहूं के खेत में बच्ची का शव पड़ा मिला. बच्ची के गले पर चोट के निशान पाए गए. आशंका जताई जा रही है की गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.


चल रही थी रंजिश
मृतक बच्ची के पिता इंद्रजीत मौर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही दो लोगों से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी. पूर्व में आरोपियों ने उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी. वो लोग बकाया पैसा भी नहीं दे रहे थे. पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


हिरासत में लिए गए दो लोग
पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि तुलसीपुर थाना पुलिस को कल्याणपुर गांव में एक बच्ची के शव मिलने की सूचना मिली थी. बच्ची के परिजनों की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया गया. पूछताछ जारी है. घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



यूपी: मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व सीओ शैलेंद्र सिंह को राहत, सरकार ने वापस लिया मुकदमा