Sonbhadra News: सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पर मिला महिला का नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतिका की पहचान सोगिया पत्नी बबलू के रूप में हुई. महिला लगभग एक महीने से गायब थी और महिला के मायके वालों के द्वारा लगातार खोजबीन के लिए थाने का चक्कर लगाया जा रहा था पर स्थानीय पुलिस ने इस मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही थी. आज महिला का शव मृतिका के परिजनों के द्वारा खुद खोजा गया जिसके बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई.


क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पर आज दुर्गंध आने के बाद जब स्थानीय लोगों ने वहाँ खोदना शुरू किया तो नर कंकाल देख कर सभी सन्न रह गए. वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. लगभग एक महीने पहले सोगिया उम्र 27 वर्ष पति बबलू दोनो पति पत्नी का आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तभी से महिला गायब थी . महिला के मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी. पुलिस ने तहरीर लेकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. परिजनों के द्वारा लगातार पुलिस से खोजबीन की मांग करते रहे पर पुलिस ने कोई सुनवाई नही की मृतिका के परिजन थाने के चक्कर लगाते रहे इस बीच मृतिका के बच्चे द्वारा लगातार पुलिस को अपने माता, पिता के बीच हुए झगड़े के विषय मे बताते रहे पर पुलिस ने ध्यान नही दिया.


पहाड़ी पर मिला महिला का कंकाल
मृतिका के परिजनों के द्वारा बच्चों के द्वारा बताए स्थान पर पहुँचकर जब खोजबीन शुरू की गई तब दुर्गध आने के बाद सोगिया पहाड़ी पर खोदना शुरू किया गया तब महिला का नर कंकाल गढ्ढे में दबा हुए मिला जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस से स्थानीय ग्रामीण झड़प करते हुए वाराणसी - शक्तिनगर जाम कर दिया वही कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी चुनाव में वोट शेयर बढ़ाने के लिए बीजेपी ने बनाया ये प्लान, इस पर है नजर


Bihar Crime: नालंदा में बच्चों के सामने ही पति ने पत्नी को मारी गोली, मौके पर हुई मौत