ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में हजारों की संख्या में फ्लैट बायर्स ने पैदल मार्च निकाला। शाहबेरीवासियों ने सरकार से मांग की या तो घर नियमित करें नहीं तो इच्छा मृत्यु दें। आपको बता दें कि शाहबेरी में हजारों की संख्या में फ्लैट बायर्स हैं। शाहबेरी संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोगों ने शाहबेरी से पैदल मार्च निकाल कर किसान चौक (चार मूर्ति चौराहा गौर सिटी ) पहुंचे। खरीदारों ने बताया कि उनकी आठ मांगे हैं। उनके आशियाने न गिराये जाये अगर उनकी छत छिन गई तो वो कहां जाएंगे।


हजारों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए किसान चौक पहुंचे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी के खरीदार अपने हाथों में बैनर लिये थे जिनपर लिखा था कि "मेरा हक मेरा घर"। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन हमारे सर से छत छीनने का काम करेगा तो वे चुप नहीं बैठेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जानना चाहते हैं कि पिछले 10 साल से यहां निर्माण कार्य हो रहा है, हजारों को संख्या में फ्लैट बने हैं और लोगों ने अपनी पूरी कमाई देकर और लोन लेकर ये फ्लैट खरीदा है और आज प्राधिकरण कह रहा है कि ये अवैध हैं। कैसे अवैध हैं ये फ्लैट।


खरीदारों ने कहा कि उस समय प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन कहां था जब ये बिल्डर फ्लैट बना रहे थे, क्यों बिजली विभाग ने लाइट कनेक्शन दिया, क्यों राजस्व विभाग ने रजिस्ट्री की। जबतक बिल्डर को पैसा मिलना था सब सही था लेकिन जैसे ही आम आदमी ने पैसा देकर खरीदा और रहने लगा वही फ्लैट अवैध हो गए। ये तो गलत है। उनको सजा मिले, जिन्होंने इसे बनने दिया और आम आदमी की खून पसीने की कमाई को लूटा है।