प्रयागराज, एबीपी गंगा। कुंभ नगरी प्रयागराज आज दो नये शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ गई। यहां कोलकाता और रायपुर के लिए फ्लाइट की शुरुआत हुई है। इन दोनों शहरों के लिए इंडिगो कंपनी ने हवाई सेवा शुरू की है। कोलकाता और रायपुर के लिए फ्लाइट मोदी सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चलाई गई उड़ान योजना के तहत शुरू हुई है। इसका औपचारिक उदघाटन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सिविल एविएशन मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। उन्होंने कोलकाता से आने वाली पहली फ्लाइट में सवार सत्तर मुसाफिरों को फूल देकर उनका स्वागत किया तो साथ रायपुर जाने वाली फ्लाइट के पहले मुसाफिर को खुद अपने हाथों से टिकट व गिफ्ट दिया।


कोलकाता और रायपुर को मिलाकर प्रयागराज अब छह शहरों से हवाई सेवा से जुड़ गया है। इन दोनों शहरों के अलावा नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई के लिए विमान सेवा पहले से ही मिली हुई है। जेट एयरवेज के बंद होने से लखनऊ-नागपुर -इंदौर और पटना की हवाई सेवाएं पिछले तीन महीनों से बंद पड़ी हैं। कोलकाता और रायपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने जो फ्लाइट शुरू की है, वह काफी सस्ती है और इसका शुरुआती किराया सिर्फ 1999 रूपये है। यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस मौके पर दावा किया कि प्रयागराज से जल्द ही हाजियों के जत्थे को भी सीधे तौर पर भेजे जाने की तैयारी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज जल्द ही देश के तेरह शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। उद्धघाटन के मौके पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये।


गौरतलब है कि प्रयागराज के सिविल एयरपोर्ट का उद्धघाटन पिछले साल दिसंबर महीने में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। यह एयरपोर्ट रिकॉर्ड ग्यारह महीने में बनकर तैयार हुआ है। पहले दिन कोलकाता और रायपुर का सफर करने वाले मुसाफिर खासे उत्साहित नज़र आए। उन्होंने कीमतें बेहद कम रखे जाने के फैसले की तारीफ की और इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।