Agra News: आगरा में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट को पूरे सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई दी गई. वायु सेना के अधिकारियो ने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप को नियमानुसार सम्मान दिया और ताजगंज मोक्ष्यधाम पर अंतिम संस्कार किया गया. आगरा में तैनात फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मौत की खबर से कैप्टन पत्नी ने भी अपनी जान दे दी और पत्नी के सुसाइट नोट में दोनो के प्रेम के रिश्ते की भावुक लाइन लिखी हुई है. पति पत्नी का रिश्ता जन्म जन्मों का माना जाता है , ऐसा ही रिश्ता फ्लाइंग लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप और कैप्टन रेनू तंवर का था.
साल 2022 में दोनो ने प्रेम विवाह किया था और जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया पर प्रेम विवाह के करीब दो साल के बाद ही अब दोनो ही इस दुनिया में नही रहे, पहले फ्लाइंग लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप का शव एयरफोर्स स्टेशन के अंदर उनके आवास पर लटका हुआ मिला और जब पति की मौत की खबर पत्नी को मिली तो कैप्टन पत्नी रेनू तंवर ने भी आत्महत्या कर ली और सुसाइट नोट भी छोड़ा. सुसाइड नोट मे आखिर इच्छा लिखी हुई थी, अंतिम यात्रा में पति के साथ अंतिम संस्कार और अंतिम विदाई के वक्त पति के हाथ में पत्नी का हाथ हो, पर वो अंतिम इच्छा पूरी न हो सकी.
सुसाइ़ड नोट में लिखी भावुक लाइन
कैप्टन रेनू तंवर के सुसाइट नोट में दोनो के प्रेम के रिश्ते की भावुक लाइन लिखी हुई थी, एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. शायद यही वजह रही होगी कैप्टन पत्नी के सुसाइट नोट में उसी रिश्ते को निभाते हुए साथ साथ अंतिम संस्कार करने की बात लिखी गई. शरीर से जान निलकने के बाद भी एक दूसरे के हाथ में हाथ रख विदा करने की बात लिखी हुई है, भावुक का देने वाली है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को दीनदयाल दीप खाना खाने के बाद अपने आवास पर सोने के लिए गए थे. सुबह जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप का कमरा नही खुला तो उनके सहयोगियों को फिक्र हुई. दरवाजा तोड़कर देखा तो दीनदयाल दीप का शव पंखे से लटका हुआ था. बेटसीट से दीनदयाल दीप ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पत्नी रेनू तंवर दो दिन से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल थी. रेनू तंवर दिल्ली के केंट क्षेत्र के आर्मी के गोरोदा गेस्ट हाउस में रुकी हुई थी. मंगलवार को पत्नी रेनू तंवर को पति की मौत जानकारी मिली जिसके बाद वह सदमे में चली गई और मंगलवार को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पत्नी रेनू तंवर ने सुसाइट नोट भी छोड़ जिसमे लिखा हुआ है कि अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए, उनका हाथ पति के हाथ में रखा जाए.
दो साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप बिहार के रहने वाले और रेनू तंवर राजस्थान से थी. दोनो का 2022 में प्रेम विवाह हुआ था और करीब दो साल के बाद प्रेम कहानी का अंत भी हो गया. आज आगरा में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दीनदयाल दीप के भाई बिहार से आगरा आए और मुखाग्नि दी. पति की मौत के बाद पत्नी ने भी अपनी जान दे दी थी और आखिरी विदाई पर भी एक दूसरे के साथ जाने का जिक्र सुसाइट नोट में किया गया था. रेनू तंवर के सुसाइट नोट में कहा गया कि उनका हाथ पति के हाथ पर रखा जाए.
ये भी पढे़ं: मुजफ्फरनगर में ससुराल वालों दामाद को बंधक बनाकर पीटा, जूते की पहना दी माला