देहरादून. देहरादून से लखनऊ तक हवाई सेवा आज से फिर शुरू होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइन्स की ये फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ तक उड़ान भरेगी. कोरोना काल में यात्रियों की संख्या में कमी के चलते इस रूट पर हवाई सेवा को जून में बंद कर दिया गया था. हालांकि, आज से हवाई सेवा शुरू होने से दोनों प्रदेशों के लोगों को राहत मिलेगी. बतादें कि 1 सितंबर से दिल्ली और देहरादून रूट पर भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है.


हफ्ते में तीन उड़ान भरेगी फ्लाइट
जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि ये हवाई सेवा मंगलवार से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि इंडिगो की ये फ्लाइट शाम 4 बजकर 45 बजे लखनऊ से देहरादून के लिए उड़ान भरकर शाम 6 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके बाद शाम साढ़े छह बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी.


1 सितंबर से दिल्ली-देहरादून रूट पर करें यात्रा
इसके अलावा 1 सितंबर से दिल्ली-देहरादून रूट पर भी हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है. उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली से जौलीग्रांट तक उड़ान भरेगी. ये फ्लाइट एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचेगी. वहीं, 9 बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.


ये भी पढ़ें:



केरल विमान हादसा: को-पायलट अखिलेश कुमार के घर पसरा मातम, 10 दिनों बाद पत्नी की होनी है डिलीवरी


कैसा होता है 'flight simulator' जहां पायलट तैयार किये जाते हैं