Flood in UP: उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से बेहाल हैं. वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, मिर्जापुर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर और बलिया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. योगी बाढ़ पीड़ितों से भी मिले और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक भी की.


यूपी में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं. उन जिलों का हाल सबसे बुरा है जहां से गंगा नदी गुजरती है. बलिया में नदी किनारे बना एक मकान कुछ ही देर में भरभराकर गिर गया. बलिया में गंगा नदी उफान से बह रही है. नदी किनारे जबरदस्त कटान हो रही है. आसपास के इलाके पानी में डूब गए हैं.


1243 गांवों में पांच लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं


उत्तर प्रदेश के 1243 गांवों में पांच लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. राज्य में पिछले 24 घंटे में औसत 13.1 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 154 फीसदी अधिक है. उत्तर प्रदेश के 11 जिले- प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर में पिछले 24 घंटे में 25 मिमी या अधिक बारिश हुई.


राहत आयुक्त के कार्यालय से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ''23 जिलों के 1243 गांवों में 5,46,049 लोगों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई हैं.'' सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है जबकि औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और प्रयागराज में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.


ये भी पढ़ें:


Flood in UP: सीएम योगी ले रहे हैं बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा, आज करेंगे बलिया और गाजीपुर का दौरा


'बातों की खेती' पर बीजेपी का अखिलेश को जवाब- ट्वीट करने से नहीं बनेगी सपा की सरकार